डेली संवाद, जालंधर। St. Soldier News: सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल (St. Soldier Divine Public School ), अर्जुन नगर, जालंधर के छात्रों ने श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी (Shri Guru Harkrishan Jee) का प्रकाश पर्व मनाया। इस मौके स्कूल विद्यार्थियों ने मधुर शब्द गाए, जिससे सारा वातावरण शांत हो गया एवं स्कूल स्टाफ गुरु चरणों में लीन हो गए।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मंगला शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि गुरु श्री हरिकृष्ण जी सिख धर्म के दस गुरुओं में आठवें गुरु थे। उनका जन्म 7 जुलाई 1656 को कीरतपुर साहिब में हुआ था।

सिख धर्म के सबसे कम उम्र के गुरु बन गए
पांच साल की उम्र में वह सिख धर्म के सबसे कम उम्र के गुरु बन गए। यह सुनकर छात्रों का झुकाव गुरु साहिब की और बढ़ गया। इस मौके पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने श्री गुरु हरिकृष्ण जी को नमन किया और विद्यार्थियों को उनकी जीवनी से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।
