डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां बदमाशों द्वारा जोमैटो (Zomato) डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है जो कि आरती चौक के नजदीक का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
खबर मिली है कि जोमैटो कंपनी का डिलीवरी बॉय 4 जुलाई की रात को डिलीवरी देने जा रहा था। इस दौरान टिब्बा रोड पर रात 1 बजे के करीब बदमाशों ने उसकी बाइक छीन ली और लूटपाट की वारदात जो अंजाम देने लगे।

सिर पर तेजधार हथियार से हमला
इस दौरान डिलीवरी बॉय ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने हाथापाई की और उसके सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी लहूलुहान हुए डिलीवरी बॉय को अधमरी हालत में सड़क पर छोड़ फरार हो गए। इसके बाद राहगीरों द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां आज उसकी मौत हो गई।

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि राजेश सड़क पर लहूलुहान पड़ा हुआ है। वहीं इस घटना के बाद इलाके के डिलीवरी बॉय में डर का माहौल पाया जा रहा है।
रात में डिलीवरी देना खतरे के खाली नहीं
उनका कहना है कि रात के समय शहर में डिलीवरी देना खतरे के खाली नहीं है क्योंकि बदमाशों द्वारा लूटपाट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उनके द्वारा मांग की जा रही है कि रात के समय शहर में गश्त बढ़ाई जाए ताकि लूटपाट की वारदातें कम हो सकें।