डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Election: पंजाब के जालंधर में उपचुनाव (By Poll) को लेकर होने वाली वोटिंग को सिर्फ तीन दिन बाकी है। दस जुलाई को वोटिंग होगी और इसके नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए उनके स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप भी लगा रही हैं।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
आज यानी रविवार को जालंधर के पंजाब प्रेस क्लब (Punjab Press Club) में पहुंचे पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku) द्वारा मीडिया को संबोधन किया गया। इस दौरान उन्होंने जालंधर के मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू पर गंभीर आरोप लगाए।
6 पेज का लीगल नोटिस भेजा
रिंकू ने सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi) को उन पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए करीब 6 पेज का लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजा है।
पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा- मेरे पिता के बाद मेरा परिवार वेस्ट हलके की सेवा कर रही हैं। चाहे मैं विधायक था, चाहे में सांसद था। मगर सिर्फ एक मोटिव था कि मैं जालंधर की सेवा कर सकूं। पूर्व सीएम और जालंधर से एमपी चरणजीत सिंह चन्नी की जीत पर मैंने उन्हें बधाई और फोन पर उनसे मेरी बात हुई।
मैंने चन्नी को लीगल नोटिस भेजा
रिंकू ने कहा- मुझे बहुत दुख हुआ कि चन्नी साहिब आज मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैंने दड़ा सट्टा अपने एरिया में लगवाया है। ऐसे में रिंकू ने कहा- मैं एक अच्छे परिवार से आता हूं, मगर गलत आरोपों से मेरे परिवार पर कई गलत आरोप लगाए गए।

साथ ही रिंकू ने चन्नी का एक वीडियो भी दिखाया। जिसमें वह रिंकू पर आरोप लगा रहे थे। रिंकू ने कहा- मेरे परिवार और मुझे बहुत ठेस पहुंची कि चन्नी साहिब ने ऐसा कहा।
तब चन्नी मेरी तारीफ करते थे- रिंकू
जब मैं कांग्रेस (Congress) में था, तब चन्नी मेरी तारीफ करते थे। ऐसा क्या हो गया कि अब मुझे बुरा कहने लगे पड़े। मुझे पहले कहा जाता था कि रिंकू हीरा है। ऐसे में मेरी सिर्फ छवि खराब करने की कोशिश हुई है।

रिंकू ने कहा- मैंने जालंधर के एमपी चरणजीत सिंह चन्नी को लीगल नोटिस भेजा है। चन्नी साहिब मुझ पर लगाए गए आरोपों का जवाब दें या फिर इसी पर माफी मांगे।