डेली संवाद, पटियाला। Canada-Punjab News: जहां रोज कनाडा से दुखद खबर सुनने को मिलती थी। वही आज कनाडा में पंजाबी मूल के नौजवान रणिन्द्रजीत सिंह ने ‘टोरांटो पुलिस पार्किंग एनफोर्समेंट अफसर’ (Toronto Police Parking Enforcement Officer) का पद हासिल करके अपने मां बाप और पंजाब का नाम रोशन किया है। पंजाब के पटियाला का निवासी रणिन्द्रजीत सिंह 2019 में कनाडा गया था।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
उसके पिता इन्द्रजीत सिंह और माता कुलविन्द्र कौर भी 2023 से कनाडा में ही हैं। दोनों ने अपनी खुशी सांझी करते बताया कि इस पद की 6 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद अब उनका पुत्र रणिन्द्रजीत सिंह ड्यूटी संभालने जा रहा है।
सर्वोत्तम स्थान हासिल किया
रणिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान उसने अकादमिक पेपर में 150 में से 149 नंबर लेकर सर्वोत्तम स्थान हासिल किया है, जिस कारण उसे डिप्टी चीफ ऑफ टोरांटो पुलिस लोरेन पौग की तरफ से सर्वोत्तम अकादमिक स्कोर के लिए अवार्ड प्रदान किया गया।

रणिन्द्रजीत सिंह ने अपनी इस प्राप्ति के लिए माता-पिता के अलावा अपने दोस्त हरदीप सिंह बैंस को अपना प्रेरणा स्रोत बताया जो खुद इसी पद पर कार्यशील है। वर्णनीय है कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान 25 व्यक्तियों के समूह में वह सब से छोटी उम्र का था।