डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के दोमोरिया पुल (Domoria Bridge) के पास देर रात लुटेरों द्वारा बड़ी लूट की वारदातो को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन 5 देशों के नए वीजा नियमों को न करें नजरअंदाज
जानकारी के अनुसार रात करीब 1.30 बजे बाइक से गुजर रहे 3 लुटरों ने पिस्टल के बट्ट से वार कर मोबाइल, पर्स, आर.सी. आधार कार्ड, लाइसेंस, 800 रुपए आदि लूटे और फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत
पीड़ित तजिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात को राजाना की तरह 1.30 बजे काम से घर लौट रहा था।
![Jalandhar News: जालंधर के दोमोरिया पुल के पास वारदात; मोबाइल, RC, लाइसेंस लूटकर फरार 2 Punjab News](https://dailysamvad.in/wp-content/uploads/2024/06/loot-8.jpg)
इसी दौर वहां तीन बाइक सवार युवक आए, जिन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।