डेली संवाद, भवानीगढ़। Punjab News: हलका विधायक संगरूर नरिंदर कौर भराज (Narinder Kaur Bharaj) ने अपने खराब स्वास्थ्य के संबंध में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट साझा की और हलके के निवासियों से अपील की है कि वे अपने काम के लिए संगरूर में उनके कार्यालय में जाएं।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
हलका विधायक संगरूर (Snagrur) नरिंदर कौर भराज ने अपने सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि कल से मेरी तबीयत खराब हो रही थी और आज सुबह चिकित्सा उपचार और मेरे शरीर पर छाले से पता चला कि मुझे चिकन पॉक्स (चेचक) वायरल हो गया है।
जल्द ही स्वस्थ होकर सभी की सेवा में वापस आएंगी
जिसके कारण मुझे लगभग एक सप्ताह तक अलगाव में चिकित्सा उपचार से गुजरना होगा। इस लिए मैं अपने सभी साथियों से अनुरोध करती हूं कि यदि किसी को कोई काम हो तो वह रेलवे चौंक संगरूर स्थित मेरे कार्यालय में पहुंच कर अपना काम करवा सकता है।
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर सभी की सेवा में वापस आएंगी। उक्त सोशल मीडिया साइट पर विधानसभा क्षेत्रवासी ईश्वर से क्षेत्र विधायक के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और विधायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।