डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: पंजाब (Punjab Rain alert) में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दो दिन से पठानकोट (Pathankot) और हिमाचल (Himachal) की सीमा पर रुके मानसून (Monsoon) ने अब रफ्तार पकड़ ली है। आगे बढ़ा मानसून माझा और दोआबा के ज्यादातर हिस्सों में सक्रिय हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा गए 2 पंजाबी युवकों की सड़क हादसे में मौत
वहीं, मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने 1 और 2 जुलाई को कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक कल ज्यादातर शहरों का तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन उमस परेशान करेगी।

भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के 9 जिलों मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर, मलेरकोटला, पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भारी बारिश के आसार हैं।

जबकि अन्य सभी जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज सोमवार और मंगलवार को पंजाब के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने को कहा गया है।
2-3 दिन में पूरे पंजाब को कवर कर लेगा मानसून
27 से 29 जून तक पठानकोट और हिमाचल सीमा पर रुका मानसून आज आगे बढ़ गया है। मानसून ने आज गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, मोहाली को कवर कर लिया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगर मानसून की गति अच्छी रही तो आने वाले 2 से 3 दिन में मानसून पूरे पंजाब को कवर कर लेगा।