डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार साफ़-सुथरा और हरा-भरा वातावरण यकीनी बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। जंगलात एवं जंगली जीव सुरक्षा विभाग ने कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) के नेतृत्व में इस दिशा में प्रशंसा योग्य कार्य किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा गए 2 पंजाबी युवकों की सड़क हादसे में मौत
नगर वन योजना स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार से वर्ष 2023- 24 दौरान 12 नये नगर वन /वाटिका प्रोजैक्ट स्वीकृत करवाए गए हैं। इस में कुल 265. 958 लाख रुपए ख़र्च होंगे।

100 शौचालय का निर्माण किया
स्टेट अथारिटी कैंप योजना अधीन मुलाजिमों विशेषकर औरतों के लिए स्वच्छता को यकीनी बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए की लागत से अलग- अलग नर्सरियों में 100 शौचालय का निर्माण किया गया है।
वक्ता ने आगे बताया कि साल 2024- 25 दौरान अन्य शौचालय तैयार हो जाएंगे। इसके साथ ही पठानकोट में रेशम के कीड़े पालने का प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है जिसके उपर 3.75 करोड़ रुपए की लागत आएगी और जिससे 136 किसानों को लाभ मिलेगा।

विभागों में अधीन चयन बोर्ड द्वारा इनकी नियुक्ति की
इसके इलावा विभाग में अधीन सेवाओं चयन बोर्ड द्वारा 72 क्लर्क, 2 उपरेंजर, 2 फारैस्टर और 199 वनगार्डो की नियुक्ति की गई है। विभाग में नई भर्ती हुए क्लर्क, उपरेंजर, फारैस्टर, वन गार्डो को अपेक्षित प्रशिक्षण दी जा रही है।
विभाग द्वारा होश्यिारपुर में पालीथीन थैला फैक्ट्री में नई मशीनें लगवा के बढिय़ा किस्म के पालीथीन तैयार किये जा रहे हैं। पंजाब राज्य वन निगम की तरफ से वर्ष 2023- 24 दौरान बठिंडा में फेंसिंग पोस्ट वर्मीकम्पोस्ट (Fencing Post Vermicompost) और वुडन करेट तैयार करने का कार्य शुरू किया गया है।