डेली संवाद, चंडीगढ़/मेलबर्न। Punjab-Australia News: ऑस्ट्रेलिया (Australia) समेत कई देशों में बसने की चाहत में पंजाब में फर्जी शादियां हो रही हैं। या यूं कहें कि कॉन्ट्रैक्ट मैरिज (Contract Marriage) के जरिए पंजाब (Punjab) से लड़के और लड़कियों को विदेश भेजने (Abroad) का धंधा किया जा रहा है। एक ऐसा ही मामले का चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने पर्दाफाश किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा गए 2 पंजाबी युवकों की सड़क हादसे में मौत
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैरिज (फर्जी शादी) करने वाले दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपियों में रजनी और बलकार ढिल्लों शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120-बी के तहत केस दर्ज किया है।

भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी की ओर से शिकायत
पुलिस को दंपती के पासपोर्ट नंबर और एजेंट के बारे में जानकारी मिल गई है। पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है। जानकारी मिली है कि चंडीगढ़ पुलिस को भारत सरकार के अंडर सेक्रेटरी की ओर से शिकायत मिली थी।
इसमें बताया गया कि रजनी (36) और बलकार सिंह ढिल्लों (34) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर बैंकॉक के रास्ते ऑस्ट्रेलिया के लिए इमिग्रेशन क्लीयरेंस मांगी थी। पूछताछ में रजनी ने बताया कि बलकार उसका पति है, जो स्पाउस वीजा पर यात्रा कर रहा था। बलकार पंजाब का रहने वाला है।

फर्जी शादी के लिए एजेंट ने लिए 16.50 लाख
कपल ने बताया कि उनके वीजा यात्रा कार्यक्रम और अन्य सभी औपचारिकताओं की व्यवस्था एक एजेंट ने की थी, जो चंडीगढ़ का रहने वाला है। एजेंट ने जोड़े को कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट दिलाने में मदद की और स्पाउस वीजा हासिल करने के लिए उनसे 16.50 लाख रुपए लिए।
शिकायत के अनुसार, एजेंट ने जोड़े को आश्वासन दिया कि उनकी शादी कागज पर कानूनी रूप से वैध होगी, जिससे उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बसने के लिए जीवनसाथी वीजा मिल सकेगा और वे वहां बसने के बाद तलाक दाखिल कर सकते हैं।

अब तक 164 के VISA आवेदन रद
आस्ट्रेलिया बॉर्डर फोर्स (एबीएफ) ने फर्जी शादियां करवाकर प्रवासियों को देश की नागरिकता दिलाने के गिरोह का छह महीने पहले खुलासा किया था। इस दौरान 164 पंजाबियों के पार्टनर वीजा आवेदन रद्द किए गए थे।