डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में सरे बाजार प्रेस क्लब चौक (Press Club Chowk) के पास गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। हमला करने आए कुछ आरोपियों ने पहले एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
जब आरोपी वहां से फरार होने लगे तो उन में से एक आरोपी को दूसरे पक्ष ने पकड़ लिया और उसकी उलटी धुनाई शुरू कर दी। क्राइम सीन पर आरोपियों के एक तलवार और एक वेपन मौके पर ही छूट गया।
बाइक पर सवार होकर आए थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बाइक सवार तीन आरोपी रोड फांद कर दूसरे पक्ष के युवक पर हमला करने के लिए आए थे।

तीनों आरोपियों के पास तेज धार हथियार थे। एक आरोपी के पास एक पिस्टल भी था। पहले तो उक्त आरोपियों ने जमकर दूसरे पक्ष के युवक से मारपीट की। करीब दस मिनट तक चले घटनाक्रम के बाद क्राइम सीन पर भारी मात्रा में लोग इकट्ठा हो गए।
