डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा (Punjab School Education Board) पंजाबी अतिरिक्त विषय सत्र 2024-25 की दूसरी तिमाही की परीक्षा 29 और 30 जुलाई को ली जाएगी।
Weather Update: मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के उप सचिव डॉ. गुरमीत कौर (Dr. Gurmeet Kaur) ने बताया कि परीक्षा फॉर्म 1 जुलाई से शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध होंगे।

वेबसाइट पर उपलब्ध
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म सभी पहलुओं को पूरा करने के बाद 18 जुलाई तक शिक्षा बोर्ड की सिंगल विंडो शाखा में प्राप्त किए जाएंगे। 24 जुलाई से संबंधित परीक्षा के रोल नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

मैट्रिक पास का मूल प्रमाण पत्र
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षार्थी परीक्षा फॉर्म जमा करते समय अपना मैट्रिक पास का मूल प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं उसकी सत्यापित प्रति साथ लाएं।
परीक्षा फॉर्म की सत्यापित हार्ड कॉपी, 10वीं पास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति और आधार कार्ड को मुख्य कार्यालय में जमा करना होगा। ऐसा न करने पर परीक्षार्थी का रोल नंबर जारी नहीं किया जाएगा।