डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के अफसरों का दिल बाग-बाग हो रहा है। निगम के बिल्डिंग ब्रांच (Municipal Corporation Jalandhar) के कुछ अफसरों का ‘पतीसा’ वाले ने ऐसा मुंह मीठा करवाया कि अफसरों ने सरकार को लाखों रुपए का चूना लगवा दिया।
Weather Update: मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत
आदर्श नगर में मेन रोड पर दिलबाग पतीसा (Dilbagh Patisa) नाम से एक हलवाई की दुकान थी। यह दुकान पहले दो मंजिला बनी और अब तीन मंजिला बन रही है। स्थिति यह है कि मेन रोड पर बिना नक्शे और सीएलयू के दिलबाग पतीसा वाला तीन मंजिल कामर्शियल शोरूम बनवा रहा है, लेकिन निगम के इंस्पैक्टर, एटीपी, एमटीपी को ये नजर ही नहीं आ रहा है।

इंस्पैक्टर ने मोटी मिठाई हासिल की थी
सूत्र बता रहे हैं कि दिलबाग पतीसा से पहले ही एक इंस्पैक्टर ने मोटी मिठाई हासिल की थी। तब एक मंजिला अवैध निर्माण हुआ। इसके बाद इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी के नाम पर फिर से मोटी मिठाई हासिल की थी, फिर दो मंजिला अवैध निर्माण हुआ।

अब इंस्पैक्टर, एटीपी, एमटीपी और निगम के एक बड़े अफसर के नाम पर पतीसा रूपी मिठाई इनोवा गाड़ी में भरकर गई है, जिससे अवैध रूप से तीसरी मंजिल भी तैयार हो रही है। नगर निगम के अफसर पतीसा के रूप में मोटी रकम वसूल की है।
ATP और इंस्पैक्टर से मांगेंगे रिपोर्ट
इस संबंध में एमटीपी बलविंदर सिंह ने कहा है कि इसकी जानकारी नहीं है, इलाके के एटीपी और इंस्पैक्टर से रिपोर्ट मांगी जाएगी। अवैध बिल्डिंग को सील किया जाएगा, या फिर उस पर डिच भी चल सकती है।