डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर में देहात पुलिस (Jalandhar Rural Police) ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना शाहकोट की पुलिस ने उक्त आरोपियों को शाहकोट (Shahkot) एरिया से अरेस्ट किया है।
Weather Update: मानसून ने दी दस्तक, कई राज्यों में भारी बारिश, गर्मी से मिली राहत
जिनकी पहचान कपूरथला (Kapurthala) के रहने वाले राजा, दविंदर सिंह निवासी ढुड्डीवाल, कपूरथला और हरजिंदर सिंह निवासी टिब्बा थाना तलवंडी चौधरी कपूरथला के रूप में हुई है।

बर्खास्त पुलिस मुलाजिम चला रहा था गिरोह
सभी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों में से मुख्य आरोपी राजा है, जोकि पंजाब पुलिस का थानेदार था और आखिरी बार कपूरथला जिले में तैनात रहा है। मगर भ्रष्टाचार के केस में डिपार्टमेंट राजा को पहले ही बरखास्त कर चुका था।
आरोपी भोले भाले लोगों से अपने आपको CIA स्टाफ कपूरथला का मुलाजिम बताकर पैसे ऐंठते थे। तीनों के खिलाफ पहले भी तीन मामले ऐसे ही दर्ज हैं।

चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी में आए थे तीनों आरोपी
थाना शाहकोट के एसएचओ अमन सैनी ने बताया कि ट्रक यूनियन सैदपुर झिरी, शाहकोट के रहने वाले नवनीत अरोड़ उर्फ नितिन ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। नितिन ने कहा था कि बुधवार को शाम मैं किसी काम से बाहर गया था।
इस दौरान गाड़ी नंबर सीएच-01-एवाई-5234 से निकले तीनों आरोपियों ने रोक लिया और कहने लगे कि तेरे पर गलत काम चलता है, मुझे सब पता है। हम सीआईए कपूरथला से आए हैं। तेरे घर पर छापा मारने के लिए आए हैं।

आरोपियों पैसे और गड़ी बरामद हुई
तीनों पीड़ित को गाली में बैठा लिया और छोड़ने के 50 हजार रुपए मांगे। नितिन ने अपनी जान बचाने के लिए आरोपियों को चार हजार रुपए अपनी जेब से निकाल कर दिए। इससे आरोपी खुश नहीं हुए तो पीड़ित घर से 8 हजार रुपए और लाया और आरोपियों को थमा दिए।
पैसे लेने के बाद आरोपियों ने धमकाया कि अगर वह इस बारे में किसी से बताएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया और 12 हजार रुपए व गाड़ी बरामद की।