डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। Weather Punjab Update: पंजाब समेत उत्तर भारत में प्री-मानूसन के कारण हुई बारिश व तेज हवाओं के चलते गर्मी से राहत मिली है। पहाड़ों पर बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जबकि, हरियाणा-पंजाब (Punjab Haryana) में आज बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, चंडीगढ़ में आज धूप खिलेगी व तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक हिमाचल के ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर को छोड़कर 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में यहां के कोटखाई में 17.1MM, नारकंडा AWS में 13.5MM, जत्तन बैराज में 10.8MM, नादौन में 7.0MM, सराहन में 6.0MM, सुंदरनगर में 5.8MM, रोहड़ू में 4.0MM, HMO शिल्लारो में 3.8MM, बर्थिन एग्रो में 0.5MM और बार्थिन में 0.4MM बारिश दर्ज की गई।

लुधियाना में भारी बारिश
आज पंजाब के लुधियाना में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हुआ। इस दौरान लोग पानी के बीच से गुजरते नजर आए। वहीं, पंजाब के ही फरीदकोट में भी सुबह-सुबह हल्की बारिश हुई है। बाकी जगहों पर लगातार बादल छाए हुए हैं। हरियाणा के भी लगभग सभी जिलों में फिलहाल मौसम खराब है।
इस सीजन में मौसम विभाग ने पहली बार बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है। इसे देखते हुए प्रदेशवासियों को सावधानी बरतनी होगी। स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें उन्हें अधिक ऊंचाई वाले, लैंड स्लाइड संभावित क्षेत्रों और नदी-नालों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है।

हरियाणा में बारिश का अलर्ट
हरियाणा के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने गुरुवार को दूसरा अलर्ट जारी किया है, जिसका प्रभाव दोपहर तक रहने का अनुमान है। इस के अनुसार फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और अंबाला में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है।
पंजाब के 11 जिलों में यलो अलर्ट
वहीं, पंजाब के पूर्वी मालवा क्षेत्र में बुधवार शाम तेज हवाएं चलीं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश ने मौसम बदल दिया। पंजाब के 11 जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

इसके अनुसार मनसा, संगरूर, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, लुधियाना और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है।
हिमाचल और हरियाणा में बारिश के बाद पंजाब में बन रहे दबाव के चलते उमस भरे हालात पैदा होने लगे हैं। 28 जून को पंजाब के अधिकतम जिलों और 29-30 जून को पूरे पंजाब के सभी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट है।