डेली संवाद, फिरोजपुर। Aadhar Card: आधार कार्ड को लेकर जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल, बुधवार को जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक डी.सी. राजेश धीमान के नेतृत्व में हुई।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 साल तक की उम्र के सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाना जरूरी है और 15 साल की उम्र पूरी कर चुके बच्चों का आधार अपडेशन कराना भी बेहद जरूरी है।
उन्होंने शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अभिभावकों के बीच अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने तथा विशेष शिविर आयोजित करने को कहा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण करवाने के लिए आने वाले अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक किया जाए। आंगनबाडी केन्द्रों पर भी बच्चों के अभिभावकों को आधार कार्ड के संबंध में जागरूक किया जाए।