डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Update: पंजाब के 13 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने हीटवेव (Heat Wave) को देखते हुए जारी किया। फिलहाल अगले दो दिन तक पंजाब (Weather Punjab) के इन जिलों में हीटवेव रहेगा। उधर, हरियाणा (Haryana) में आज मौसम विभाग ने 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि हिमाचल (Himachal) में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
यह भी पढ़ें: Canada News: ट्रूडो सरकार ने बंद की ये प्रक्रिया, नियमों में किए फेरबदल
मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार हरियाण के गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, हिसार शामिल हैं। अधिकतर जिलों में बादल छाए हुए हैं। सुबह जींद, सफीदों, जुलाना, बरवाला, हांसी, नारनौंद, भिवानी, मुंढाल, बवानीखेड़ा, तोशम, राजौंद, महम, लाखनमाजरा, कलानौर, कोसली, चरखी दादरी और झज्जर के कुछ स्थानों पर बारिश हुई।

पंजाब के इन जिलों में हीटवेव की चेतावनी
वहीं पंजाब में लगातार दूसरे दिन 13 जिलों में हीटवेव का अलर्ट है। इनमें गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा, लुधियाना और संगरूर शामिल हैं। कल 27 जून से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
बारिश और तेज हवा चलने की वजह से हरियाणा का औसतन तापमान 1.4 डिग्री तक गिरा है, जबकि पंजाब के औसतन तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। चंडीगढ़ में बदलाव देखने को नहीं मिला है। यहां तापमान 40 डिग्री के आसपास है। वहीं हिमाचल के मध्यम और ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है।

पंजाब और चंडीगढ़ में कब होगी बारिश?
पंजाब में 27 जून तक छिटपुट, 28-29 जून को कुछ और 30 जून-1 जुलाई को अधिकतर जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। हरियाणा में आज छिटपुट, 27 जून को कुछ स्थानों पर, 28-29 जून को कई और 30 जून व 1 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। चंडीगढ़ में 27 से 29 जून तक तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश आ सकती है।
हिमाचल में आज भी बारिश
हिमाचल के कसौली 58.6, पांवटा साहिब 42.0, नाहन 34.2, धर्मपुर 27.4, नाहन एडब्ल्यूएस 25.5, पच्छाद 24.0, मंडी 15.8, सुंदरनगर 15.2, अर्की 15.0, कटौला 14.4, मनाली 10.0, रेनुका/दाधौ 9.2, सोलन 6.2, गोहर 5.0, शिमला एयरो 5.0, जोगिंदरनगर 4.0, पंडोह 4.0, कंडाघाट 4.0 MM बारिश दर्ज की गई है।

वहीं, मध्य व ऊपरी इलाकों में आज भी बारिश रहने का अनुमान है। जबकि निचले इलाकों में मौसम खुश्क रह सकता है। उत्तरी अरब सागर के शेष हिस्सों, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
इन राज्यों में प्री मानसून की दस्तक
अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब के उत्तरी हिस्से और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में 30 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है।