डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar news: जालंधर में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पूर्व पार्षद संभवता आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। टिक्का ने कांग्रेस से जालंधर वेस्ट हलके में हो रहे उपचुनाव में टिकट अप्लाई किया था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट न देकर सुरिंदर कौर को टिकट दे दिया।

मोहिंदर भगत के समधी हैं राजीव ओंकार
पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने कहा है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं है। इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आपको बता दें कि पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का की बेटी AAP नेता व उम्मीदवार मोहिंदर भगत की छोटी बहू है।

इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि रिश्ते में समधी लगते राजीव ओंकार टिक्का आम आदमी पार्टी ज्वाइन करेंगे और अपने समधी मोहिंदर भगत की पूरी मदद करेंगे।