डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (St. Soldier Institute Of Hotel Management) जालंधर के दूसरे वर्ष के छात्र छह महीने का औद्योगिक प्रशिक्षण देश के बड़े मशहूर फाइव स्टार होटलों में लेगें। जिसके लिए संस्थान में तैयारियां हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
कॉलेज की प्रधानाचार्या कीर्ति शर्मा ने बताया कि छात्रों को इंडस्ट्री और अकादमिक के बीच के अंतर को पूरा करने के लिए इस इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का एक अहम रोल है। इस ट्रैनिंग की मदद से स्टूडेंट्स को एक बढ़िया इंडस्ट्री अनुभव, स्किल डेवलपमेंट के साथ साथ पर्सनल विकास का भी फायदा मिलता है।

छात्रों की प्लेसमेंट में मदद करता है
स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग कम्पलीट करने पर होटल की ओर से ट्रैनिंग सर्टिफ़िकेटस एंड मूल्यांकन सर्टिफ़िकेट्स भी दिए जाते हैं। जो भविष्य में छात्रों की प्लेसमेंट में मदद करता है।

कॉलेज के ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर मनीष गुप्ता ने बताया कि स्टूडेंट्स का चयन देश के फाइव स्टार होटेल्स जैसे हयात, नोवोटल, हॉलीडे इन, बेस्ट वेस्टर्न, रैडिसन, रमाडा, मारिओट्स आदि में हुआ है। इन होटल्स में छात्रों का चयन ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से हुआ है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को बधाई दी तथा उन्हें ऐसे ही मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।