डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfers Posting News: लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में अफसरों के टांसफर पोस्टिंग का काम तेज हो गया है। सरकार ने आज फिर पुलिस प्रशासन (Punjab Police) में फेरबदल करते हुए IPS और PPS अधिकारी का तबादला किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा 1 IPS और 1 PPS अधिकारी को बदला गया है। आदेशों के मुताबिक लुधियाना और अमृतसर के ADCP का तबादला किया गया है।

इन अफसरों का तबादला
अभिमन्यू राणा को ADCP लुधियाना से ADCP अमृतसर और प्रभजोत सिंह (PPS) ADCP को अमृतसर से ADCP लुधियाना लगाया गया है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद सरकार ने करीब 10 हजार पुलिस मुलाजिमों का स्थानांतरण किया है। इसके साथ ही ट्रांसफर का काम चल ही रहा है।