डेली संवाद, नई दिल्ली। Sonakshi-Zaheer Wedding: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) 23 जून को शादी करने वाले हैं। इसी बीच बीते दिनों हुई कपल की हल्दी (Haldi) और मेहंदी सेरेमनी (Mehndi Ceremony) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
इन तस्वीरों को जहीर की बहन और सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट सनम रत्नासी (Sanam Ratnas) के दोस्त जफर अली मुंशी (Jafar Ali Munshi) ने शेयर किया है।
लिखा- ‘सोनाक्षी ऑफिशियली बैंडस्टैंड आ गईं’
इस फोटो को शेयर करते हुए जफर ने लिखा, ‘काफी एक्साइटेड हूं और आखिरकार सोना ऑफिशियली बैंडस्टैंड बिल्डिंग के A क्लैन में आ गई हैं।’ बता दें कि यह जहीर इकबाल के घर का एड्रेस है।

इन तस्वीरों में जहां एक तरफ सोनाक्षी और जहीर फैमिली मेंबर्स के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में कपल के फ्रेंड्स मेहंदी सेरेमनी एंजॉय करते दिख रहे हैं।
अमेरिका से आ रहे हैं शत्रुघ्न सिन्हा के भाई
इस शादी में शामिल होने के लिए सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के भाई और कई फैमिली मेंबर्स अमेरिका (America) से आ रहे हैं। इस बात का खुलासा शत्रुघ्न के दोस्त शशि रंजन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया था।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कपल की रजिस्टर्ड मैरिज जहीर इकबाल के घर पर ही होगी। यह पूरे परिवार के लिए बहुत ही खुशनुमा पल है।
डिनर पर साथ नजर आए थे दोनों परिवार
हाल ही में साेनाक्षी और जहीर की फैमिली डिनर पर साथ नजर आई थी। इस दौरान सोनाक्षी के पेरेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी वाइफ पूनम सिन्हा, जहीर के पिता इकबाल रत्नासी के साथ नजर आए थे।

चर्चा है कि 22 जून आज यानी कपल सगाई करने वाले हैं। वहीं 23 जून को दोनों सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे और फिर इसी दिन शाम को मुंबई के दादर स्थित बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी होगी।
‘काकुड़ा’ का फर्स्ट लुक रिलीज
वर्कफ्रंट पर साेनाक्षी की अगली फिल्म ‘काकुड़ा’ है जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म में सोनाक्षी के अलावा रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और साकिब सलीम (Saqib Saleem) भी नजर आएंगे।
इसे ‘मुंज्या’ फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोद्दार ने डायरेक्ट किया है। यह जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी।