डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले जो विकास काम शुरू किए गए थे, ठेकेदारों ने उसे बंद कर दिया है। जिससे शहर में विकास काम ठप हो गए हैं। कहा जा रहा है कि नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) और एकाउंट ब्रांच के कुछ अधिकारियों व ठेकेदारों में पेमेंट को लेकर अनबन हो गई है। जिससे ठेकेदारों ने काम से हाथ पीछे खींच लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
खासकर जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) हलके में हो रहे काम अचानक बंद कर दिए गए, जिसका आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनाव पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। सूत्रों के मुताबिक निगम कमिश्नर गौतम जैन और एकाउंट ब्रांच के अधिकारियों ने ठेकेदारों के बकाया भुगतान को लेकर गंभीर नहीं है, जिससे ठेकेदारों ने बीच इलैक्शन काम रोक दिया है।

जालंधर वेस्ट हलके के उप चुनाव पर असर
इससे जालंधर वेस्ट हलके के कई काम लटक गए हैं। इसका सीधा असर उप चुनाव लड़ रहे AAP के प्रत्याशी पर पड़ सकता है। आपको बता दें कि जालंधर वेस्ट हलके से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत लगातार अपने हलके में विकास कामों करवा रहे हैं, लेकिन नगर निगम के एकाउंट ब्रांच के अधिकारियों ने इन कामों को भुगतान न करके रुकवा दिया है।
नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन और एकाउंट ब्रांच के अधिकारियों और ठेकेदारों के बीच क्लेश के कारण आम आदमी पार्टी को नुकसान उठना पड़ सकता है। ठेकेदारों ने साफ कह दिया है कि बकाया भुगतान होगा, तभी काम किया जाएगा। जिससे चल रहे काम भी बंद कर दिए गए हैं।

अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे
इस संबंध में नगर निगम के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। जबकि ठेकेदारों ने साफ कहा है कि बकाया रकम देने के बाद भी काम होगा। आपको बता दें कि नगर निगम में फंड की कोई कमी नहीं है। लेकिन यहां ठेकेदारों को भुगतान करने में भी दोहरा मानदंड अपनाया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों के चहेते ठेकेदारों को भुगतान में कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है, जबकि अन्य ठेकेदारों को परेशान किया जा रहा है। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि ठेकेदारों के भुगतान को लेकर कुछ अधिकारी मोटी कमीशन भी मांग रहे हैं।