डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके के उपचुनाव (By Poll) के लिए कुल 23 उम्मीदवारों द्वारा 35 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
शुक्रवार को आखिरी दिन 14 उम्मीदवारों ने रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल किए, जिनमें से 4 उम्मीदवारों ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। वीरवार तक 9 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया…
जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल (Himanshu Agarwal) ने बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार महिंदर भगत (Mahinder Bhagat) , कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की उम्मीदवार सुरिंदर कौर (Surinder Kaur) और शिरोमणि अकाली दल (SAD) की उम्मीदवार सुरजीत कौर (Surjit Kaur) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बलविंदर कुमार, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती, दीपक भगत, महिंदर पाल ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

23 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए
इसके अलावा अतुल भगत कवरिंग उम्मीदवार आम आदमी पार्टी, करण सुमन कवरिंग कांग्रेस पार्टी, परमजीत मल्ल बहुजन समाज पार्टी कवरिंग उम्मीदवार, अंजू अग्रवाल कवरिंग उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कागज दाखिल किए है।
उन्होंने बताया कि अब तक विधानसभा क्षेत्र जालंधर पश्चिम (अ.ज.) के उपचुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर पश्चिम उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को वोटों की गिनती की जाएगी।