डेली संवाद, चंडीगढ़। Who is kulwinder Kaur: बॉलीवुड की अभिनेत्री (Bollywood Actress) और हिमाचल (Himachal) से भाजपा (BJP) की सांसद चुनी गईं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को पीटने वाली CISF (Central Industrial Security Force) की महिला कर्मचारी इस समय देश और दुनिया की मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गई हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार, GST स्कैम का पर्दाफाश
कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी से थप्पड़ मारे। महिला कर्मचारी को सस्पैंड कर हिरासत में ले लिया गया है। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला कर्मचारी नाराज थी।
थप्पड़ मारने के बाद क्या बोली कुलविंदर, देखें
ऐसे में अब सब यही जानना चाह रहे हैं कि ये महिला कर्मचारी कौन है। महिला कर्मचारी का नाम कुलविंदर कौर है, जो कि जालंधर के साथ लगते कपूरथला की रहने वाली है। कुलविंदर कौर की शादी लगभग 6 वर्ष पहले जम्मू में हुई थी। उसका पति भी CISF में है।

कुलविंदर कौर के 2 बच्चे हैं। 6 से 7 साल की बेटी और बेटा 5 से 6 साल का है। ढाई साल से वह चंडीगढ़ में तैनात थी। महिला कर्मचारी के भाई शेर सिंह ने कहा कि घटना के बारे में न्यूज से ही पता चला। हमारी उससे बता नहीं हुई है। जब तक हमारी उससे बात नहीं हो जाती तब तक हम कुछ नहीं कह सकते हैं।
कुलविंदर मेरे से छोटी है
शेर ने कहा कि किसान आंदोलन को समर्थन देना कोई गलत बात नहीं है। किसान देश के लिए लड़ रहे हैं। मैं खुद किसान मजदूर संघर्ष कमेटी से जुड़ा हुआ हूं। कुलविंदर मेरे से छोटी है। 16 साल से सर्विस कर रही है। वह पहले केरल, चेन्नई और अमृतसर में तैनात रह चुकी है। कभी वो गुस्से में नहीं दिखी।

शेर सिंह ने कहा कि अब हमें पता चला, सिक्योरिटी को लेकर यह घटना घटी है। कुलविंदर की स्कैनर पर ड्यूटी थी, जहां बैग, पर्स, मोबाइल चेक होते हैं। यहां कंगना ने बोला कि वह MP हैं। कुलविंदर का जवाब था, हम जानते हैं। इसे लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हुई है।
कंगना बहुत उल्टे-सीधे जवाब देती रही
हमें पता है, कंगना बहुत उल्टे-सीधे जवाब देती रही हैं। हमारी मां-बहनों को टके और दिहाड़ी पर आने वाली बोलती रही हैं। जबकि, हम सारे देश की लड़ाई लड़ रहे हैं। जो घटना हुई, उसमें तल्खी होना स्वाभाविक है। जो बयान कंगना देती रही हैं, ऐसी तल्खी में जो उनकी बहन ने किया, परिवार उसके साथ है।

थप्पड़ मारने के बाद महिला कर्मचारी ने कहा कि कंगना रनौत का किसानों को लेकर एक बयान पिछले दिनों आया था। उसने कहा था कि 100-100 रुपए के लिए महिलाएं प्रदर्शन में बैठ रही हैं और इस बयान के बाद उसकी भावनाएं आहत हुई हैं। उसने कहा कि मेरी मां भी उस प्रदर्शन में शामिल थी।
मुझे थप्पड़ मारा और गालियां दी – कंगना
घटना के बाद कंगना रनौत ने वीडियो जारी कर कहा- ”चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वह सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ। वहां पर मैं जैसे ही सिक्योरिटी चेक करके निकली, दूसरे केबिन में जो महिला थी, सीआईएसएफ की कर्मचारी था। उसने साइड से आकर मेरे फेस पर हिट गया और गालियां देने लगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि मैं फार्मर प्रोटेस्ट को सपोर्ट करती हूं। मैं सेफ हूं लेकिन मेरी चिंता यह है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।”