डेली संवाद, नई दिल्ली। Sonu Nigam: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Singer Sonu Nigam) हाल ही में एक बार फिर विवादों में घिर गए थे। 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो अयोध्या (Ayodhya) से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी का हारने की काफी चर्चा रही। सोशल मीडिया पर इस हार को लेकर बहस छिड़ गई जिसमें सोनू निगम भी निशाने पर आ गए।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार, GST स्कैम का पर्दाफाश
सोनू निगम के नाम से एक फेक पोस्ट (Fake Post) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो गई जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोनू ने अब वायरल पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया है।

गंदगी की वजह से छोड़ा था ट्विटर
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, ‘जो पोस्ट वायरल हुई वो सोनू निगम सिंह (Sonu Nigam Singh) के हैंडल से शेयर की गई थी। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा था कि वो शख्स बिहार का है और एक क्रिमिनल लॉयर है।

मुझे हैरानी है कि न्यूज चैनल्स समेत अन्य न्यूज प्लेटफॉर्म कंफ्यूज हो गए और बेसिक चेक भी नहीं किया गया। इसी गंदगी की वजह से मैं सात साल पहले ट्विटर छोड़ने पर मजबूर हो गया था।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
मुझे पॉलिटिकल कमेंट्स करने का शौक नहीं है। मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करने में यकीन रखता हूं। इस घटना से मैं खुद के लिए और अपने परिवार के लिए भी चिंतित हूं।’