डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मोहल्ला संतोखपुरा के निवासियों ने डीसी से मुलाकात कर पूर्व पार्षद एवं आप नेता हंसराज राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। लोगों ने मांग की है कि श्री गुरु रविदास समाज सुधार सभा का चुनाव तत्काल करवाया जाए।
यह भी पढ़ें: पंजाब में ज्वाइंट डायरेक्टर गिरफ्तार, GST स्कैम का पर्दाफाश
संतोखपुरा के तरेसम लाल, सरवनदास, मदन लाल मद्दी, विजय कुमार, मनोज कुमार, परमीत बिल्ला, गुरप्रीत और रेशम मल्लू, चमन लाल आदि ने श्री गुरु रविदास समाज सुधार सभा के अध्यक्ष हंसराज राणा ख़िलाफ़ डिप्टी कमिश्नर जालंधर से शिकायत की।

25 सालों से नहीं हुआ चुनाव
लोगों ने बताया कि श्री गुरु रविदास समाज सुधार सभा संतोख पुरा का चुनाव पिछले 25 वर्षों से नहीं हुआ है और यही समिति गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी का पूरा प्रबंधन देख रही है। 25 वर्षों तक इसके अध्यक्ष हंस राज राणा हैं। उनकी मनमानी से लोग परेशान हैं।
वित्तीय लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं किया जा रहा
मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया है कि हंसराज राणा द्वारा गुरु की गोलक का प्रयोग नहीं किया जा रहा है तथा गुरुद्वारा साहिब का कोई भी वित्तीय लेखा-जोखा सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। गुरुद्वारा साहिब में अभी तक एयर कंडीशनिंग का काम भी नहीं हुआ है और दरवाजे टूटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
लोगों ने मांग है कि सभा का चुनाव तत्काल करवाया जाए। जिससे गुरुद्वारा साहिब में अधूरे पड़े काम को पूरा किया जा सके। उधर, हंसराज राणा ने कहा है कि गुरुद्वारा साहिब की सेवा कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें सेवा का मौका दिया है। किसी तरह से कोई वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है।