डेली संवाद, नई दिल्ली। UPSC CSE Pre. Admit Card 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र को जारी किए जाने का इंतजार आवेदन किए लाखों उम्मीदवार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
आयोग की तरफ से प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। आमतौर पर परीक्षा तिथि से 2 सप्ताह पूर्व जारी कर दिए जाने के पूर्व वर्षों के पैटर्न को देखते हुए और परीक्षा में सिर्फ 10 दिन बचे रहने के चलते उम्मीदवार इसका (UPSC CSE Prelims Admit Card 2024) अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे करें डाउनलोड
बता दें कि UPSC द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन पोर्टल, upsconline.nic.in पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (UPSC CSE Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश पत्र को प्रिंट कर लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी को भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: डॉक्यूमेंट्स कैरी करने से मिलेगी मुक्ति, इस App की मदद से आसानी से बनेगा Passport
बता दें कि UPSC ने सिविल सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए अधिसूचना 14 फरवरी 2024 को जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो कि 5 मार्च तक चली थी। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन पूरे देश लोक सभा चुनावों के मद्देनजर परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाकर 16 जून कर दिया गया।