डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब में कल रात आए तूफान के कारण जहां बड़ा नुक्सान हुआ है, वहीं इस तूफान ने पटियाला के एक पत्रकार की जान ले ली। मृतक पत्रकार की पहचान अविनाश कंबोज के रूप में हुई है। अविनाश काम्बोज कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं निभा रहा था।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
कल रात भी वह भारी बारिश और तूफ़ान से बचने के लिए घर से निकला था। इसी बीच तेज हवा के कारण बिजली का खंभा उसके ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अविनाश 3 बच्चों का पिता था।
घर में अकेले कमाने वाला था
अविनाश घर में अकेले कमाने वाला था। इस घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अविनाश के निधन से पत्रकार समुदाय में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: डॉक्यूमेंट्स कैरी करने से मिलेगी मुक्ति, इस App की मदद से आसानी से बनेगा Passport
बता दें कि पंजाब में बीती रात तेज तूफान आया और बारिश भी हुई, जिससे लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।