डेली संवाद, जालंधर। Amritsar News: ऑप्रेशन ब्ल्यू स्टार (Operation Blue Star) की बरसी को देखते हुए पंजाब भर में हाई अलर्ट किया गया है। ऑप्रेशन ब्ल्यू स्टार 6 जून 1984 को हुआ था। इसलिए पंजाब पुलिस प्रमुख गौरव यादव ने अमृतसर सहित राज्य के सभी जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट करते हुए संवेदनशील स्थानों पर पूरी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
ऑप्रेशन ब्ल्यू स्टार की बरसी को देखते हुए अमृतसर में श्री दरबार साहिब के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गयाहै। अकेले अमृतसर में ही 3000 से अधिक पुलिस जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा राज्य के कुछ जिलों में अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
अगले 3 दिनों तक पुलिस नाकों को मजबूत और शांति बनाएं रखेंगे
हर वर्ष कट्टरपंथियों द्वारा ऑप्रेशन ब्ल्यू स्टार की बरसी मनाई जाती है इसलिए राज्य सरकार व पुलिस इस मामले को लेकर कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है।
पंजाब पुलिस के कर्मचारियों की छुट्टियां भी ऑप्रेशन ब्ल्यू स्टार की बरसी को देखते हुए रद्द कर दी गई हैं और उन्हें संवेदनशील स्थानों पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: डॉक्यूमेंट्स कैरी करने से मिलेगी मुक्ति, इस App की मदद से आसानी से बनेगा Passport
पंजाब के डी.जी.पी. ने सभी पुलिस कमिश्नरों तथा एस.एस. पीज. को निर्देश भेज कर कहा है कि वह अगले 3 दिनों तक लगातार अपने क्षेत्रों में पुलिस नाकों को मजबूत बनाएं और शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। पुलिस अमृतसर में बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर पूरी नजर रख रही है। अंतर्राज्यीय नाकों को मजबूत बनाया गया है।