डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: ग्रामीण पुलिस में तैनात डीएसपी सुखजीत सिंह (DSP Sukhjit Singh) के 28 वर्षीय बेटे की पंजाब के जालंधर में बशीरपुर रेलवे क्रॉसिंग (Bashirpura Railway Crossing) के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अजय पाल सिंह (Ajay Pal Singh) उर्फ लाली के रूप में हुई है। लाली का पोस्टमार्टम आज जालंधर के सिविल अस्पताल में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
पुलिस ने सोमवार रात को ही शव को कब्जे में ले लिया था। पुलिस को लाली की जेब से एक पर्ची मिली थी। जिस पर डीएसपी सुखजीत सिंह का फोन नंबर लिखा था। पहले तो पुलिस को लगा कि शव अज्ञात है, लेकिन पुलिस की चिंता इसलिए बढ़ गई क्योंकि उक्त नंबर डीएसपी का था।
तुरंत डीएसपी सुखजीत के नंबर पर कॉल करके उन्हें बुलाया गया तो पता चला कि शव डीएसपी के बेटे का था। चूंकि लाली की जेब से पर्ची मिली थी, इसलिए मामले की जांच आत्महत्या के एंगल से की जा रही है।
घटनास्थल पर लाली का कोई वाहन नहीं मिला
एएसआई हीरा सिंह ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से कोई संदिग्ध वाहन नहीं मिला है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह घटनास्थल पर पैदल ही पहुंचा था। लाली का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि मामला वास्तव में क्या है। वहीं, लाली की मौत से डीएसपी सुखजीत सिंह और उनका परिवार सदमे में है। दूसरे बेटे के कनाडा से लौटने के तुरंत बाद लाली का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जांच अधिकारी बोले- विभिन्न कोणों से जांच जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार देर शाम हुआ। मामले के जांच अधिकारी एएसआई हीरा सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। दादर एक्सप्रेस की चपेट में आने से लाली की मौत हो गई। जीआरपी थाने की पुलिस ने डीएसपी के पिता का बयान दर्ज कर लिया है।
वहीं, ट्रेन के ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि घटना के समय लाली रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। जांच के लिए पहुंची टीम ने जब शव की तलाशी ली तो उस पर एक फोन नंबर और अंकित नाम लिखा था। पुलिस ने बताया कि जब हमने कॉल किया तो पता चला कि यह मोबाइल नंबर डीएसपी सुखजीत सिंह का है।