डेली संवाद, जालंधर/कनाडा। Canada-Punjab News: कनाडा में पढ़ाई (Study in Canada) और कनाडा में जाब (Job in Canada) के साथ साथ कनाडा में पीआर (Canada PR) दिलवाने का झांसा देकर जालंधर (Jalandhar) के एक ट्रैवल एजैंट (Travel Agent) ने 2.17 लाख रुपए की ठगी कर ली। सौदा 30 लाख रुपए में तय हुआ था, एडवांस में 2.17 लाख रुपए लिए थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा पीआर के लिए कितने प्वाइंट्स जरुरी है, जाने पूरी खबर
जानकारी के मुताबिक जालंधर के ट्रेवल एजेंट ने कनाडा भेजने (Canada Visa) का झांसा देकर व्यक्ति से 2.17 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।

जालंधर हाईट्स में रहता है ठग
आरोपी की ठग ट्रैवल एजैंट की पहचान जालंधर हाइट्स निवासी सिद्धार्थ कटारिया के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पठानकोट निवासी शशि भूषण ने बताया कि उन्होंने ट्रेवल एजेंट सिद्धार्थ कटारिया के पास बेटे को कनाडा भेजने के लिए फाइल लगवाई थी।
उन्होंने 2.17 लाख रुपए जमा भी करवा दिए थे, लेकिन न तो उसने वीजा लगवाकर दिया और न ही पैसे वापस किए। जब पीड़ित को लगा कि उसके साथ ठगी हो गई है तो उसने पुलिस को आरोपी के खिलाफ ठगी की शिकायत दे दी। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।