डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: जालंधर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है। इस बात को लेकर भाजपा प्रत्याशी सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर चन्नी को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
रिंकू ने कहा कि जालंधर वालों का फैसला सिर माथे पर है, जो कमी रह गई है उन्हें दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि उप चुनावों में भाजपा को कम वोट मिली थी लेकिन इस बार वोट शेयर बढ़ा है। अगली बार अपनी पार्टी को फिर से ऊंचा लेकर जाएंगे।
रिंकू को हराया
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी ने 3,90,053 वोट हासिल करके बीजेपी (BJP) उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को हराया है। वहीं, दूसरे नंबर पर सुशील कुमार रिंकू रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू (Pawan Kumar Teenu) तीसरे स्थान पर रहे, जबकि अकाली दल के उम्मीदवार महिंदर सिंह केपी (Mahinder Singh KP) चौथे और बसपा उम्मीदवार बलविंदर कुमार (Balwinder Kumar) पांचवें स्थान पर रहे। चन्नी ने 175993 वोटों से जीत हासिल की है।