डेली संवाद, जालंधर। Lok Sabha Election Results: जालंधर लोकसभा सीट पर 1951 बूथों में से 1400 की गिनती पूरी हो चुकी है। अभी तक सात राउंड पूरे हुए हैं। जिसमें कांग्रेस के पूर्व सीएम और जालंधर सीट से लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को 255000, बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को 1.53 लाख और पवन कुमार टीनू को 136000 वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें: कौन है पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन, जो करने जा रही हैं शहबाज के साथ शादी
इस सीट के अधीन 9 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें शहर की जालंधर वेस्ट, नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट सीटें शामिल हैं। वहीं, देहात में करतारपुर, आदमपुर, फिल्लौर, शाहकोट और नकोदर विधानसभा शामिल हैं।
800 कर्मचारियों की तैनाती
मतगणना के लिए 1 काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। जिनमें 800 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए करीब 1000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
यहां से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, बीजेपी के रिंकू और आप के टीनू के बीच मुख्य मुकाबला है। इसके अलावा शिअद के मोहिंदर सिंह केपी और बीएसपी एडवोकेट बलविंदर कुमार भी मैदान में हैं। इस सीट पर इस बार 59.07 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछले उपचुनाव में ये वोटिंग प्रतिशत सिर्फ 54% ही था।
जालंधर वेस्ट हलके में सबसे ज्यादा वोटिंग
सबसे ज्यादा वोट जालंधर वेस्ट हलके में करीब 64 फीसदी पड़े। इसके बाद जालंधर नॉर्थ में 62.10 फीसदी, शाहकोट में 58.79 फीसदी, आदमपुर में 58.50 फीसदी, नकोदर में 58.40 फीसदी, करतारपुर में 57.98 फीसदी, जालंधर कैंट में 57.95 फीसदी, फिल्लौर में 57.80 फीसदी और जालंधर सेंट्रल में 56.40 फीसदी वोट पड़े।