डेली संवाद, नई दिल्ली। Taj Express Fire: चलती ट्रेन के तीन डिब्बों में अचानक आग लग गई। या घटना दिल्ली के सरिता विहार इलाके में हुई। जहां एक पैसेंजर ट्रेन के कोच में भीषण आग लग गई। यह घटना चार बजकर 24 मिनट पर हुई है। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, जो आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: जीवन के हर मोड़ पर जीत, पढें सांसद सुशील रिंकू का सियासी सफर
जानकारी के मुताबिक तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस के दो डिब्बों में आग लग गई। घटनास्थल पर 6 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। डीसीपी रेलवे ने बताया कि किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
ताज एक्सप्रेस के पार्सल कोच में लगी आग
आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, आग ताज एक्सप्रेस के पार्सल कोच में लगी है। उसे ट्रेन के अन्य हिस्से से अलग कर दिया गया।
ट्रेन दिल्ली-आगरा के बीच चलती है
जानकारी के अनुसार, ट्रेन दिल्ली-आगरा के बीच चलती है। ट्रेन में आग ओखला रेलवे स्टेशन से पहले लगी है। आग लगने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है, क्योंकि कोच में बैठे यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए थे या फिर उतर गए।
यह भी पढ़ें: कौन है पंजाब की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन, जो करने जा रही हैं शहबाज के साथ शादी
आग लगने की घटना के बाद रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर, उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।