डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: MLA Sheetal Angural Resignation Case Update – पंजाब से बड़ी खबर है। जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस पर अब विधायक कहना है कि वह इस फैसले को चैलेंज करते हैं, और कोर्ट जाएंगे।
यह भी पढ़ें: पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए Good News
स्पीकर के इस फैसले के खिलाफ वह पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। इससे पहले आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे स्पीकर से मिलने अंगुराल पहुंचे थे। हालांकि, स्पीकर विधानसभा में मौजूद नहीं थे, इसलिए विधायक को कुछ समय इंतजार करने के बाद लौटना पड़ा। वह स्पीकर के सामने अपना पक्ष रखने पहुंचे थे।
देखों क्या बोले शीतल…
लौटते समय अंगुराल ने कहा, ‘मैं स्पीकर से मिलने पहुंचा था, लेकिन वह विधानसभा में मौजूद नहीं हैं। मैं उनके सेक्रेटरी से मिलकर आया हूं। स्पीकर फिलहाल दिल्ली में हैं, जिसके चलते वह मिल नहीं सके। अब 11 जून को सुबह 11 बजे मुझे दोबारा बुलाया गया है। इस्तीफा वापस लेने का लेटर मैंने सेक्रेटरी के पास जमा कर दिया है, और रिसीविंग ले ली है।’
लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया
अंगुराल बोले, ‘मैं चाहता था कि लोकसभा चुनावों के साथ उप-चुनाव होते, जैसा हिमाचल में हुआ है। चुनाव से 69 दिन पहले मैंने इस्तीफा दिया, लेकिन अभी तक मंजूर नहीं किया गया। यह इनकी मर्जी थी। इस्तीफा वापस लेना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार था, जिसे मैंने इस्तेमाल किया।’
वहीं, BJP छोड़ने के सवाल पर अंगुराल ने चुप्पी साधी। बोले, ‘मैं इस पर कोई जवाब नहीं दूंगा। स्पीकर अगर कोई कार्रवाई करते हैं तो मैं कोर्ट का रुख करूंगा।’
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
इससे पहले जब स्पीकर से मिलने अंगुराल पहुंचे तो उन्होंने कहा, ‘मैंने इस्तीफा केवल इसलिए दिया था, क्योंकि लोकसभा चुनावों के साथ ही उसके चुनाव करवाए जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरे लोगों ने वोट मुझे डाले हैं, न की किसी पार्टी को। इसलिए, मैंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है। आज मैं अपना पक्ष रखने आया। मेरे साथ किसी प्रकार कोई धक्का हुआ तो मैं हाईकोर्ट जाऊंगा।’