डेली संवाद, सिक्किम। Sikkim Election Result 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव (Sikkim Assembly Election) के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को प्रचंड बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। इन सीटों पर एसकेएम को जीत हासिल हुई है जबकि 20 सीटों पर SKM आगे चल रही है। वहीं, एक सीट पर SDF आगे है।
मुख्यमंत्री तमांग रहेनोक विधानसभा सीट पर विजयी
सिक्किम के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) सुप्रीमो पी एस तमांग (CM P S Tamang) ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के सोमनाथ पौडयाल को 7,044 मत से हराकर रविवार को रहेनोक विधानसभा सीट जीत ली। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि तमांग को 10,094 मत मिले, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,050 मत मिले। सिक्किम में 32 विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार सुबह छह बजे मतगणना शुरू हुई।
एसकेएम उम्मीदवार समदुप लेप्चा ने लाचेन मंगन सीट जीती
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के समदुप लेप्चा ने रविवार को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के हिशे लाचुंगपा को 851 मतों से हराकर लाचेन मंगन विधानसभा सीट जीत ली है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में पोलिंग बूथ पर APRO की मौत, AAP नेताओं के खिलाफ FIR
सिक्किम में 32 विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह छह बजे मतगणना शुरू हुई। लेप्चा को 3,929 जबकि हिशे को 3,078 मत मिले।
सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं- नामग्याल लेप्चा
एसकेएम के पिंत्सो नामग्याल लेप्चा ने अपनी जीत पर कहा, ‘मैं उन सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे बड़े अंतर से जीत दिलाई। मैं अपने पार्टी अध्यक्ष को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे टिकट दिया।’
32 सीटों पर कुल 146 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
देश में लोकसभा चुनावों के साथ चार राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी कराए गए। 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान कराया गया था। चुनाव नतीजे अरुणाचल प्रदेश के साथ ही आने लगे हैं। राज्य की 32 सीटों पर कुल 146 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।