डेली संवाद, मुंबई। Anant-Radhika 2nd pre-wedding: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की पहली धमाकेदार प्री-वेडिंग (Pre- Wedding) के बाद अब क्रूज में भी जमकर पार्टी चल रही है। ये क्रूज 4 दिन का सफर इटली से लेकर फ्रांस तक करेगा और लोग समुद्र के बीचों- बीच सेलिब्रेट करेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
इसमें बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के कई सारे सेलेब्स मौजूद है। पिछली प्री-वेडिंग में जहां सिंगर रिहाना (Singer Rihanna) आई थीं जिसके लिए उन्हें 74 करोड़ रुपए फीस दी गई थी, वहीं अब खबर आ रही है कि इंटरनेशनल सिंगर कैटी पैरी (International Singer Katy Perry) को अप्रोच किया गया है।
कैटी करेंगी प्री-वेडिंग में परफॉर्म
कई मीडिया रिपोर्ट्स का तो ये भी दावा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो कैटी क्रूज प्री- वेडिंग के तीसरे दिन यानी आज परफॉर्म करेंगी। ये क्रूज आज यानी 31 मई को साउथ फ्रांस (South France) पहुंचेगा और ये अंबानी फैमिली में जश्न का तीसरा दिन है।

कहा जा रहा है कि आज शाम को LA Vite E Viaggio की पार्टी रखी गई है जिसमें कैटी परफर्मेंस देंगी। इसके लिए सिंगर को मोटी रकम भी दी गई है।
दुनिया की बेस्ट सेलिंग म्यूजिक आर्टिस्ट में से एक हैं कैटी पेरी
इंटरनेशनल सिंगर कैटी पेरी के अब तक 143 मिलियन रिकॉर्ड सेल हो चुके हैं। ऐसे में वो दुनिया की बेस्ट सेलिंग म्यूजिक आर्टिस्ट हैं। उनके पास 4 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड और 5 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड हैं। उनका नाम दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिलाओं में शामिल हो चुका है। कैटी पेरी दुनिया में सबसे ज्यादा ट्विटर फॉलोवर्स वाली दूसरी महिला हैं।
बुक किया 424 करोड़ रुपये का विला
रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार ने फ्रांस में कैटी की परफॉर्मेंस के लिए 40 मिलियन पाउंड यानी लगभग 423 करोड़ रुपये का एक विला बुक किया है। इस पार्टी के लिए 800 मेहमान क्रूज से उतरकर विला पहुंचेंगे जिसमें एक बड़ा फायरवर्क शो का आयोजन किया गया है।
इसके अलावा इसी कार्यक्रम में कैटी पैरी भी परफॉर्म करेंगी। ये पार्टी लगभग 5 घंटे तक चलेगा। इसकी थीम ला वीटा ई अन वियाजियो रखी गई है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 जगहों पर रेड में 3 करोड़ रुपए जब्त
बता दें, इससे पहले अनंत- राधिका के दूसरे दिन प्री- वेडिंग में इंटरनेशनल म्यूजिक बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज ने भी परफॉर्म किया था। फिलहाल ये अंबानी परिवार को दूसरा ग्रैंड सेलिब्रेशन हैं, लेकिन अनंत- राधिका की शादी होने बाकी है। कपल की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।