डेली संवाद, जालंधर। Sushil Rinku: Lok Sabha Election 2024 – भारतीय जनता पार्टी (BJP) जालंधर लोकसभा (Jalandhar Lok Sabha) क्षेत्र से उम्मीदवार सुशील रिंकू (Sushil Rinku) की लोकसभा चुनाव ने पहले मेहनत रंग लाई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होशियारपुर में आज रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार सरकार आने के बाद आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर रखा जायेगा और दिल्ली के तुगलकाबाद में श्री रविदास मंदिर का भव्य निर्माण किया जाएगा।
पीएम मोदी के भाषण के बाद रिंकू ने जताया आभार
सुशील रिंकू ने कहा कि उन्होंने इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह के सामने इन दोनों मांगों को पूरा करने की मांग की थी और आज घोषणा के साथ अब पूरा यकीन हो गया है कि मोदी जी तीसरी बार सरकार आने के बाद इन दोनों मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
मोदी जी का धन्यवाद
सुशील रिंकू ने इसके लिए मोदी जी का धन्यवाद करते हुए कहा है कि इस बार मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार देश को एक मजबूत सरकार मिलने जा रही है और जालंधर से भाजपा भारी मतों से जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि जहा इस घोषणा से रविदासिया समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ चुकी है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 जगहों पर रेड में 3 करोड़ रुपए जब्त
उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा में मोदी जी के आने के बाद हर मतदाता भाजपा की जीत की दुआएं कर रहा है और आज इस घोषणा के बाद मोदी जी का तोहफ़ा 4 जून को बड़ी जीत में तबदील करेगा।