डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पंजाब से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) वीरवार को जालंधर के सबसे बड़े डेरा सचखंड बल्लां (Dera Sach Khand) में पहुंच कर माथा टेका।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
सांसद राघव चड्ढा ने डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस मौके राघव चड्ढा ने संत निरंजन दास जी के कार्यों की प्रशंसा की।

शांति और आध्यात्मिकता का अहसास
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि वह बहुत ही खुशकिस्मत हैं कि उन्हें संत निरंजन दास जी के साथ बैठने और मिलने का अवसर मिला। राघव चड्ढा ने कहा कि हमें यह जगह शांति और आध्यात्मिकता का अहसास करवाती है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 13 जगहों पर रेड में 3 करोड़ रुपए जब्त
उन्होंने संत निरंजन दास जी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमें लोगों को बेहतर करने के लिए संत जी के सामाजिक और मानवीय कार्य प्रेरित करते हैं. उन्होंने समाज और मानवता के लिए महान कार्य किए हैं। आप सांसद राघव चड्ढा ने आगे कहा कि डेरा ने शिक्षा और धर्म के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है.