डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब प्रधान सुनील कुमार जाखड़ (Sunil Jakhar) ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पंजाब प्रेस क्लब में पहुंचे जाखड़ ने कहा कि राज्य में आप सरकार बनने के बाद हजारों करोड़ का नुकसान हो गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
सुनील जाखड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए किसानों जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि, प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं, बल्कि राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखने वाले लोग हैं। इनकी राजनीति के चक्कर में कारोबारी परेशान हो रहे हैं।
मंत्री की घिनौनी करतूत सोशल मीडिया में वायरल
सुनील जाखड़ ने कहा कि, हम सभ्य समाज के लोग हैं। पहले भी ऐसे कई मंत्रियों पर इलजाम लगे हैं। मगर सीएम मान की जिम्मेदारी है कि इस पर कार्रवाई करना। उन्होंने कहा कि आप के मंत्री की घिनौनी करतूत सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, लेकिन सरकार मौन है।
पंजाब में बिक रहा है नशा
सुनील जाखड़ ने कहा कि, पीएम मोदी के सामने मैंने पंजाब की नस्ल और पंजाब की फसल बचाने के लिए मुद्दे रखे हैं। पंजाब आम को लोगों ने 92 सीटें दी, मगर पूरे राज्यों में नशा आगे से ज्यादा बिक रहा है। राज्य में लोगों का आम आदमी पार्टी ने काफी निराश किया है। जाखड़ बोले कि, मेरा सवाल किसी मंत्री पर नहीं, बल्कि मेरा सवाल सीएम भगवंत मान पर है।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
जालंधर की स्पोर्ट्स और लैदर इंडस्ट्री आम आदमी पार्टी की सरकार ने बर्बाद कर दी। जाखड़ ने कहा कि, राज्य में पूरी तरह से लॉ एंड आर्डर बर्बाद हो चुका है। सीएम मान दावा करते थे कि एक नंबर पर कॉल कर और घर पर आकर आपका काम करके जाएंगे। मगर भगवंत मान द्वारा किए गए सभी दावे झूठे निकले। आम द्वारा बोले के सभी झूठों को पूरा राज्य गवाह है।