डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election 2024-तीन दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) रामा मंडी क्षेत्र में युवा नेता गौरव अरोड़ा (Gaurav Arora) को भाजपा (BJP) में शामिल करवा बड़ी उपलब्धि का अभी जश्न ही बना रही थी कि आम आदमी पार्टी सीनियर नेता राजकुमार मदान (Raj Kumar Madan) ने भाजपा को बड़ा झटका दे दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
आप के सीनियर नेता राज कुमार मदान ने गौरव अरोड़ा की आम आदमी पार्टी में वापसी करवा कर भारतीय जनता पार्टी जालंधर केंद्रीय लीडरशिप को बड़ा झटका दिया है। आप को बता दें कि राजकुमार मदान आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता हैं और पिछले काफी लंबे समय से विभिन्न क्षेत्रों में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े हुए हैं।
मदान की कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़
कार्यकर्ताओं और इलाका निवासियों में अच्छी पकड़ रखने की वजह से राजकुमार मदान ने 72 घंटे पहले भाजपा में शामिल हुए गौरव अरोड़ा को आम आदमी पार्टी में घर वापसी करवाई। इसके साथ एक बार फिर से रामा मंडी क्षेत्र में आम आदमी पार्टी मजबूत हो गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
गौरव अरोड़ा की वापसी से रामामंडी मजबूत
रामामंडी क्षेत्र में गौरव अरोड़ा भी आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पवन कुमार टीनू की जीत में अपना योगदान देने के लिए पहले से अधिक मेहनत करने के लिए तैयार हो गए। यही नहीं, गौरव अरोड़ा ने आफिस पहुंच कर राजकुमार मदान का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।