डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: वरियाणा इंडस्ट्रियल कांप्लैक्स (Varyana Industrial Complex) में अवैध रूप फैक्ट्रियां बन रही है। इनके पास न तो कोई सीएलयू (CLU) है और न ही इनका कोई नक्शा पास है। यहां एक एकड़ से ज्यादा एरिया में शैड डालकर फैक्ट्री बनाई जा रही है। शिकायत के बाद नोटिस तो भेजा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
वरियाणा इंडस्ट्रियल कांप्लैक्स में FITBOX SPORTS के नाम से अवैध रूप से फैक्ट्री बन रही है। इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की है। करणप्रीत सिंह के मुताबिक FITBOX SPORTS ने सरकार को लाखों रुपए का नुकसान किया है।

अफसर की मिलीभगत से बनी फैक्ट्री
करणप्रीत सिंह का आरोप है कि नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के एक बड़े अफसर की मिलीभगत से एक एकड़ एरिया में बिना नक्शे और सीएलयू के फैक्ट्री बनाई जा रही है। शिकायत के बाद इसे गिराने के आदेश दिए गए, लेकिन एक महीने से ऊपर हो गए, बिल्डिंग ब्रांच कोई एक्शन नहीं ले रहा है।

कमिश्नर के आदेश पर एक्शन नहीं
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने 23 अप्रैल 2024 को इस फैक्ट्री को गिराने के आदेश जारी किए थे। इस आदेश में कमिश्नर ने कहा था कि 3 दिनों में फैक्ट्री गिराकर रिपोर्ट दी जाए, लेकिन आज एक महीने से ज्यादा हो गए, बिल्डिंग ब्रांच ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
नगर निगम के गलियारे में चर्चा है कि उक्त अवैध फैक्ट्री को नगर निगम के ही एक बड़े साहब बचाने में जुटे हैं। उन साहब का कहना है कि उक्त फैक्ट्री उनके रिश्तेदार की है। जबकि सूत्र बताते हैं कि उक्त अवैध फैक्ट्री को बनवाने के लिए इन्हीं साहब ने ठेका लिया और लाखों रुपए अपनी जेब में रख लिया। इस संबंध में FITBOX Sports के मालिक से पक्ष लेने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।