डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election 2024 – आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) आज जालंधर (Jalandhar) में रोड शो करेगे। अरविंद केजरीवाल का ये रोड शो शाम करीब चार बजे शहर के बीचो बीच लवकुश चौक से शुरू होगा और भगत सिंह चौक के पास खत्म होगा।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
जानकारी के अनुसार, CM अरविंद केजरीवाल लवकुश चौक के पास लोगों को संबोधित भी करेंगे। रोड शो को लेकर कल से आप की बड़ी लीडरशिप आप की रैली को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। जालंधर में सीएम केजरीवाल आप प्रत्याशी पवन कुमार टीनू के लिए वोट मांगेंगे।
चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर
CM अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम को लेकर जालंधर शहर में पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा बढ़ा दी गई है। सीएम केजरीवाल के रोड शो वाले रूट के चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रखेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
वहीं, सीएम के रोड शो वाले रूट पर भारी फोर्स तैनात की गई थी। साथ में कर्मचारियों और अधिकारियों को सिविल वर्दी में भी रूट पर तैनात रहने के लिए कहा गया था।