डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता और मुंबई कांग्रेस के वर्किंग प्रेजिडेंट चरण सिंह सपरा (Charan Singh Sapra) आज पंजाब के जालंधर पहुंचे। जालंधर के प्रेस क्लब (Press Club) में सपरा ने मीडिया से बातचीत की और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा। सपरा के साथ नेशनल कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर विपन मिश्रा (Vipin Mishra) भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
सपरा ने कहा कि, बीजेपी संविधान को बदलना चाहती है, इसलिए बीजेपी द्वारा 400 पार किए जाने का नारा लगाया जा रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी आरक्षण विरोधी है। क्योंकि बीजेपी के कई नेता भी इस कह चुके हैं कि हम संविधान बदलेंगे। हमारी सरकार बनते ही 48 घंटे में देश को नए प्रधानमंत्री का चेहरा दिया जाएगा।
सपरा बोले- देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी
उन्होंने कहा कि, पीएम गरीबों के कर्ज की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने अमीर दोस्तों का कर्जा माफ करने में लगे हुए हैं। पीएम मोदी ने झूठ बोल बोलकर चार अमीरों के करोड़ों रुपए माफ कर दिए। बीजेपी सरकार द्वारा मुनाफाखोरी का काम किया जा रहा है। बीजेपी सरकारी चीजों को अपने अपने अमीर दोस्तों को बेच रही है।

सपरा ने कहा कि, देश में बीजेपी की स्थिति खराब हो गई है। देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हर राज्य में बीजेपी की परिस्थिति बिगड़ रही है। सपरा ने इलेक्शन कमीशन पर भी सवाल उठाए और कहा कि हमारे सरकार के दौरान 48 घंटों में वोट गिन लिए जाते थे। मगर बीजेपी की सरकार के दौरान 11 दिन वोट गिनने में लगा रहे हैं। वोट गिनने में कहीं न कहीं घपला हो रहा है।
आप पर भड़के सपरा
कांग्रेस नेता सपरा ने कहा कि, आप सरकार द्वारा पंजाब को बर्बाद कर दिया। आप ने राज्य में बड़े स्तर पर नशा फैला दिया। जिससे पंजाब के युवा बर्बाद हो रहे हैं। पंजाब में आप सरकार की मौजूदगी में गैंगस्टरवाद फैला।
यह भी पढ़ें: कनाडा में इमीग्रेशन रूल्स में हुआ बड़ा बदलाव
कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई। इसके पीछे सिर्फ पंजाब सरकार की गलत नीति है। क्योंकि अगर मूसेवाला की सुरक्षा न घटाई जाती तो आज वह जिंदा होता।