डेलाी संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Lok Sabha Election 2024 – लोकसभा चुनाव से पहले जालंधर की राजनीति गर्मा गई है। चर्चा यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली में कांग्रेस के पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस पूर्व विधायक की भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) से अच्छी दोस्ती बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
चर्चा यह भी है कि आम आदमी पार्टी से भी कई नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे जालंधर में सियासी घमासान मचा हुआ है। खासकर जालंधर सैंट्रल हलके की राजनीति में तूफान आ रहा है। अगर इस हलके के नेता भाजपा में शामिल होते हैं तो वरिष्ठ नेता और पूर्व मंंत्री मनोरंजन कालिया की सियासत में बड़ा फर्क आ सकता है।
पीएम मोदी की जालंधर में रैली
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को जालंधर में उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में चुनावी रैली करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान जालंधर की राजनीति में बड़ा भूचाल आ सकता है। लगातार चल रही चर्चाओं के चलते आज पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
मिली जानकारी के अनुसार आज ‘आप’ और कांग्रेस पार्टी के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन दिग्गज नेताओं का भाजपा में शामिल होने तय है। जिनका आज औपचारिक तौर पर ऐलान हो होगा।