प्रिंस एडवर्ड आइलैंड (कनाडा)। Canada News: Changes in immigration rules in Canada – कनाडा के शहर में इमीग्रेशन रूल्स (immigration rules) बदलने को लेकर सैकड़ों भारतीय छात्र (Indian Student in Canada) विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
कनाडा (Canada) में प्रिंस एडवर्ड आइलैंड (Prince Edward Island) एक छोटा सा प्रांत है। इस प्रांत ने अपने इमीग्रेशन परमिट (Immigration Permit) में 25 फीसदी की कटौती की है। जिसके कारण हजारों भारतीय छात्रों (Indian Student in Canada) को घर भेजा जा रहा है। निर्वासन का सामना करने वाले हजारों इंडियन स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

भारतीय छात्रों का भविष्य अंधकार में
विरोध प्रदर्शन कर रहे इन भारतीय छात्रों का कहना है कि कनाडा के इस प्रांत ने अपने इमीग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy in Canada) में अचानक बदलाव करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इमीग्रेशन पॉलिसी में इस बदलाव से भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी छात्रों का भी भविष्य अधर में लटक गया है।

Canada बोला- इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी
कनाडा सरकार का कहना है कि कनाडा इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी से जूझ रहा है। अपनी उदार नागरिक नीतियों और इमीग्रेशन के लिए मशहूर कनाडा में इमीग्रेशन पिछले वर्षों में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। जिसके बाद अब वहां के प्रिंस एडवर्ड आइलैंड ने अचानक इमीग्रेशन पॉलिसी बदल दी है।
Canada में वर्क परमिट (Work Permit) बढ़ाने की मांग
इमीग्रेशन पॉलिसी में बदलाव से नाराज हजारों इंडियन स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं। हाथों में पोस्टर और तख्तियां लेकर इंडियन स्टूडेंट्स नारेबाजी के साथ आंदोलनरत हैं। ये भारतीय स्टूडेंट्स वर्क परमिट एक्सटेंशन की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं।

दरअसल, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड ने इमीग्रेशन पॉलिसी में बदलाव इमीग्रेट की संख्या को सीमित करने के लिए किया है। नई पॉलिसी में हेल्थकेयर, चाइल्डकेयर और कंस्ट्रक्शन में जरूरी वर्कर को प्रमुखता दी गई है। कनाडा के इस प्रांत को अपने नागरिकों को हेल्थकेयर सपोर्ट देने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
मिनी पंजाब बना Canada
कनाडा के लेबर फॉर्स डेटा स्टैटिस्टिक्स से पता चलता है कि यहां 2024 के पहले चार महीनों में कामकाजी उम्र की आबादी में 411,400 की वृद्धि हुई है जो कि साल 2023 की तुलना में 47 फीसदी ज्यादा है। कामकाजी लोगों की संख्या बढ़ने के पीछे की वजह ज्यादा तादाद में कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का आना है। जिनमें बड़ी तादाद में भारतीय छात्र भी शामिल हैं।

साल 2013 के बाद से कनाडा जाने वाले इंडियन स्टूडेंट्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। 2013 से 2023 के बीच यह संख्या 32,828 से बढ़कर 139,715 हो गई जो 326 फीसदी की वृद्धि है। इससे साफ है कि कनाडा के यूनिवर्सिटीज में ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स जा रहे हैं।
इमीग्रेशन पॉलिसी (Immigration Policy) में बदलाव
प्रिंस एड्वर्ड आइलैंड में इंडियन स्टूडेंट्स स्थायी रूप से रहने की अनुमति के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इमीग्रेशन पॉलिसी में बदलाव से इन स्टूडेंट्स में निराशा और तनाव पैदा हो गया है। भारतीय स्टूडेंट्स का कहना है कि इमीग्रेशन पॉलिसी में बदलाव से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। ये स्टूडेंट्स यहां अस्थायी कार्य परमिट पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि भारतीय स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शनों के साथ ही भूख हड़ताल की भी धमकी दी थी। हालांकि अभी कोई भूख हड़ताल की सूचना नहीं है। इस प्रांत में इंडियन स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट 9 मई से शुरू हुआ था और अभी तक चल रहा है।