डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के जालंधर में आज राज्य सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Maan) रैली करेंगे। सीएम जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी पवन कुमार टीनू (Pawan Kumar Teenu) के लिए वोट मांगेंगे। सीएम सबसे पहले जालंधर के हलका फिल्लौर जाएंगे। जिसके बाद नकोदर, जालंधर कैंट और फिर आदमपुर हलके में रोड शो करेंगे।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव रणनीति को लेकर सीएम मान हर हल्के के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात के दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। सीएम के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरों पर तैयारियां की जा रही है।
देहात पुलिस ने रैली को लेकर सुरक्षा बढ़ाई
मिली जानकारी के अनुसार सारे कार्यक्रम को लेकर जालंधर देहात पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सीएम मान के रोड शो वाले रूट के चप्पे चप्पे पर पुलिस ने पैनी नजर रखी है।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
वहीं, चारों हलकों में सीएम के रोड शो वाले रूट पर भारी फोर्स तैनात की गई गई है। साथ में कई मुलाजिमों और अधिकारियों को सिविल वर्दी में भी रूट पर तैनात रहने के लिए कहा गया है।