डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Accident in Jalandhar- जालंधर से बुरी खबर है। जालंधर में एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। ये हादसा शाहकोट के गांव परजियां कलां मोड़ पर हुआ था। यहां एक टैंपो और पंजाब रोडवेज की बस की टक्कर हुई है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
घटना में करीब सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त पंजाब रोडवेज के बटाला डिपो की बस पवन कुमार निवासी गोपाल नगर, गुरदासपुर चला रहे थे।
दोनों वाहनों की टक्कर हो गई
सवारियों से भरा टैंपो गांव परजियां कलां से शाहकोट शहर की ओर जा रहा था। जब टैंपो और बस परजियां कलां मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे पहुंचे तो सर्विस लेन पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।
ड्राइवर और महिला की मौत
घटना के वक्त टैंपो चेत राम (60) निवासी गांव नारंगपुर, हांसी चला रहा था। घटना में गांव परजियां कला के रहने वाले कृष्णा देवी (34), बच्ची अमन (11), बानो (65), कश्मीर सिंह (75), हरदीश कौर (65), लखविंदर कौर (55), अमरजीत कौर (65) और कमलजीत कौर (53) सवार थे।

टैंपो चालक चेत राम और महिला कमलजीत कौर को निजी वाहनों से सरकारी अस्पताल नकोदर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की बीते दिन देर शाम मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
घायलों को इलाज के लिए जब शाहकोट लेकर जाया गया तो सभी को जालंधर रेफर कर दिया गया था। एएसआई सरवन सिंह मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। आज दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवाए जाएंगे।