डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के जालंधर से समाजवादी पार्टी के पिछले चुनाव की उम्मीदवार मंजीत सिंह (Manjit Singh) ने अपने साथी नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) जॉइंन कर ली।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सरदार चरणजीत सिंह चन्नी (Sardar Charanjit Singh Channi) ने मंजीत सिंह और उनके वर्करों को पार्टी जॉइंन करवाई। मंजीत सिंह के पास जालंधर में समाजवाजी पार्टी के रहे सचिव करतार चंद, संयुक्त सचिव रमित भगत और उपाध्यक्ष रोहित कुमार और यादव समाज के अध्यक्ष दिग्विजय यादव ने कांग्रेस जॉइंन की।
चन्नी बोले- लोगों का जालंधर में हमारे साथ भारी समर्थन
जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- जिले के लोगों से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। लोगों के समर्थन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस में आने का फैसला लिया है।

चन्नी ने कहा- मैं सभी नेताओं का स्वागत करता हूं, जिन्होंने आज पार्टी जॉइंन की है। चन्नी सभी नेताओं को पार्टी जॉइंन करने पर बधाई दी और पार्टी को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
जालंधर में जारी है दल बदलने का खेल
बता दें कि जैसे ही चुनाव नजदीक आए वैसे ही जालंधर में कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी दूसरी पार्टियों की ओर रुख कर दिया था। जैसे की जालंधर कांग्रेस से पिछले करीब 70 साल से जुड़ा हुआ चौधरी परिवार बीजेपी में शामिल हो गया। इसी तरह कई दशकों से कांग्रेस में रहे मोहिंदर सिंह केपी ने अकाली दल जॉइंन कर ली।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
साथ ही आम के सांसद उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू और मौजूद आप विधायक रहे शीतल अंगुराल ने बीजेपी जॉइंन कर ली थी। बता दें कि जालंधर के लोगों में सबसे बड़ा रोष ही दल बदलने वाले नेताओं का है। इसका ज्यादा फायदा जालंधर में कांग्रेस को मिलेगा।