डेली संवाद, लुधियाना Ludhiana News: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़की स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रही थी। तब एक तरफ प्यार में अंधे हुए युवक ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
उसके मुंह, सिर और अन्य शरीर के अन्य हिस्सों में तेजधार हथियार से काट दिया। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह के रूप में हुई है, जिसने तेजधार हथियारों से हमला कर युवती को बुरी तरह से घायल कर दिया। युवक को राहगीरों ने आरोपी से छुड़ाया और युवती को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए युवती को चंडीगढ़ के पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया है। घायल युवती भामियां अशोक विहार के स्कूल में पढ़ती है। इस मामले में थाना जमालपुर की पुलिस ने आरोपी रमनदीप के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने काबू कर लिया है।