डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के पुलिस कमिश्नर (Jalandhar Police Commissioner) के तबादले के बाद अब नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain IAS) के खिलाफ कार्ऱवाई हो सकती है। निगम कमिश्नर के खिलाफ भी चुनाव आयोग के पास शिकायत लंबित है।
यह भी पढ़ें – कनाडा सरकार की बड़ी घोषणा, अगर कनाडा में रहना है, तो करना होगा ये काम
आरोप है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू होने के बाद निगम कमिश्नर ने न केवल मुलाजिमों के ट्रांसफर किए, बल्कि अफसरों को कार्ऱवाई करने से साफ मना कर दिया है, जिससे नगर निगम की रिकवरी घट गई है।
अफसरों का तबादला कर रहे हैं
जालंधर के रोशन हीर ने जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी हिमांशु अग्रवाल और चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन चुनाव आचार संहिता के बीच निगम अफसरों का तबादला कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्ताधारी नेताओं के कहने पर कमिश्नर ने ऐसा किया है।
कमिश्नर गौतम जैन के खिलाफ की गई शिकायत

गौतम जैन द्वारा किए गए ट्रांसफर को रद्द किया जाए
शिकायतकर्ता ने कहा है कि गौतम जैन ने जितने भी ट्रांसफर किए हैं, उसे तत्काल रद्द किया जाए और संवैधानिक कार्ऱवाई की जाए। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग इस शिकायत पर कभी भी एक्शन ले सकता है।
यह भी पढ़ें – कनाडा, अमेरिका और यूरोप जाना हो सकता है महंगा
आपको बता दें कि शिकायत के बाद ही जालंधर के डीसी रहे विशेष सारंगल को चुनाव आयोग ने हटा दिया था। इसके बाद आज पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा को भी चुनाव आयोग ने जालंधर से हटा दिया। अब नगर निगम के कमिश्नर पर कार्ऱवाई की तैयारी है।